चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर एवं स्वास्थ्य में सुधार लाने में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है। वर्ष 1921 में इसकी स्थापना होने के बाद से ही यह विभाग मानव जाति की सेवा में शामिल रहा है। प्रारम्भिक काल में यह विभाग “प्रांतीय अधीनस्थ चिकित्सा एवं प्रांतीय चिकित्सा सेवा” के नाम से अपनी सेवाएं प्रदान करता था। उत्तर प्रदेश जैसे घनी आबादी वाले प्रदेश में जो 2,36,286 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यह विभाग चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित सेवाओं को प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में तीन स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करी जा रही हैं। इसके तहत, पहले स्तर पर शहरी क्षेत्रों में तथा दूसरे व तीसरे स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की वेबसाइट को देखने के लिए- क्लिक करे..