बंद करे

आपदा प्रबंधन

आपदा

कोई ऐसा प्राकृतिक अथवा मानव जनित ऐसी घटना जो समाज के सामान्य जनजीवन में गंभीर व्यवधान उत्पन्न कर दे, जिसके परिणाम स्वरूप बहुत बड़े स्तर पर जान, माल, प्रकृति तथा अन्य नुकसान हो और जिसको प्रभावित समाज अपने संसाधनों से पुर्नस्थापित नही कर सकता हो। प्राकृतिक अथवा मानव निर्मित आपदा से समुदाय का सामना करने की क्षमता नहीं होती है तथा धन, जन तथा वातावरण की बड़े पैमाने पर भारी क्षति होती है। आपदा धीरे-धीरे या अचानक होने वाली घटना है।

उद्देश्य

आपदा के प्रभावी प्रबन्ध की व्यवस्था करने, आपदाओं के प्रभावों को कम करने, आपदाओं के घटित होने के दौरान तथा बाद में आपात राहत का प्रबन्ध करने, उसे सुसाध्य बनाने, उसका समन्वय करने और अनुश्रवण करने का प्रबन्ध और आपदाओं के परिणाम स्वरूप पुनर्निर्माण और पुनर्वास के उपायों को लागू करने, उसका अनुश्रवण करने तथा समन्वय करने के लिए आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की स्थापना की गयी है।

क्र0सं0 स्थान पद संपर्क विवरण
1 जिला डीएम 9454417570
2 जिला एडीएम ( वित्त) 9454417641
3 बिजनौर एसडीएम 9454416896
4 चांदपुर एसडीएम 9454419600
5 धामपुर एसडीएम 9454416897
6 नगीना एसडीएम 9454416898
7 नजीबाबाद एसडीएम 9454416899